रोहित ने श्री लंका के खिलाफ 173 बॉल पर 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में वनडे में सबसे ज्यादा रनों की व्यक्तिगत पारी रोहित शर्मा ने अपने नाम कर लिया। यह रेकॉर्ड इससे पहले भारत के ही वीरेंद्र सहवाग के नाम था। सहवाग ने वेस्ड इंडिज के खिलाफ 219 रनों का पारी खेली थी। रोहित शर्मा की इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका के सामने 405 रनों का विशाल टारगेट रखा है।