यूरोपीय अंतरिक्ष यान रोसेटा बुधवार को धूमकेतु पर पहुंचने वाला पहला यान बन गया है। 2004 में छोडे गए यान ने 10 साल की यात्रा में 650 करोड किमी की दूरी तय की। इसका मकसद है-सौरमंडल के बनने के रहस्यों को खंगालना। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि वह इतिहास में पहली बार एक धूमकेतु पर अंतरिक्षयान सफलतापूर्वक उतारने में सफल रहा।