लोन वुल्फ यानि अकेला भेड़िया। वो अकेला भेड़िया जो बेहद खतरनाक होता है। ये शब्द इस्तेमाल किया गया है आईबी यानि
खुफिया ब्यूरो के अलर्ट में। तमाम राज्य सरकारों को भेजे गए इस अलर्ट में साफ लिखा गया है कि खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के नक्शे कदम पर चलने के लिए भारत में कई नौजवान बेहद उतावले हैं।
इन नौजवानों को ही लोन वुल्फ की संज्ञा दी गई है, क्योंकि इन्हें आईएसआईएस ने तैयार नहीं किया है, न ही इन्हें किसी खास मिशन पर भेजा है बल्कि ये खुद ही आईएसआईएस को अपना कद, अपनी धमक दिखाने के लिए अमेरिकी नागरिकों पर हमले की तैयारी में हैं।