इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. भारत के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट के बाद एलिस्टर कुक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देंगे| भारतीय गेंदबाजों के सामने वो अभी तक असहाय नजर आए हैं. कुक की लगातार खराब फॉर्म के बाद से ही वो आलोचकों के निशाने पर थे. शायद यही वजह है कि कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है.