उत्तराखंड युवक ने तोड़ी पत्रकार की नाक
Updated On September 16, 2017

दरअसल, शुक्रवार शाम को देहरादून के गांधी पार्क के सामने से गुजर रहे छायाकार विनोद पुंडीर ने एक युवक को इतना भर कहा कि गाड़ी धीरे चलाओ। इस बात से ग़ुस्साए युवक ने पत्रकार पर लात-घूसों से प्रहार कर दिया। इससे पहले पत्रकार कुछ कर पाता युवक चंपत हो गया।