यह भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान हैं। यह गौरवशाली पशु विहार है। यह रामगंगा की पातलीदून घाटी में १३१८.५४ वर्ग किलोमीटर में बसा हुआ है जिसके अंतर्गत ८२१.९९ वर्ग किलोमीटर का जिम कॉर्बेट व्याघ्र संरक्षित क्षेत्र भी आता है। कुमाऊँ के नैनीताल जनपद में यह पार्क विस्तार लिए हुए है।