राष्ट्रपतिप्रणबमुखर्जी ने शिक्षा को गांवों से जोड़ने तथा समावेशी विकास के लिए राष्ट्रीय उन्नत भारत योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत भारतीय प्रोद्योगिक संस्थान आईआईटी. भारतीय प्रबंधन संस्थान .आईआईएम. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान .एनआईटी. तथा भारतीय विज्ञान संस्थान एवं कुछ चुनिंदा कालेजों और केन्द्रीय विद्यालयों के छात्रों को ग्रामीण विकास कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा तथा देश का समावेशी विकास किया जायेगा।