Q. बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों में निम्न में से क्या शामिल हैं ?
Answer of this question "बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों में निम्न में से क्या शामिल हैं ?", here are 4 choices for this question : पंचायती राज संस्था और सत्ता उत्तरदायित्व का वास्तविक हस्तांतरण , पंचायती समिति का कार्यकारी निकाय होना चाहिए, पंचायती समिति का कार्यकारी निकाय होना चाहिए, उपरोक्त सभी. Answer Is "उपरोक्त सभी".
भारतीय संविधान के अनुच्छेद ४० में राज्यों को पंचायतों के गठन का निर्देश दिया गया हैं। १९९३ मैं संविधान में ७३वां संविधान संशोधन अधिनियम, १९९२ करके पंचायत राज संस्था को संवैधानिक मान्यता दे दी गयी हैं।