Q. वोडाफोन ने किस टेलिकॉम कम्पनी के साथ विलय करके भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी है
Answer of this question "वोडाफोन ने किस टेलिकॉम कम्पनी के साथ विलय करके भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी है", here are 4 choices for this question : बीएसएनएल, आइडिया, एयरटेल, ऐरसल. Answer Is "आइडिया".
विलय के बाद बनी ‘वोडाफोन आइडिया लि.’ के लिये नया निदेशक मंडल बनाया गया है। इसमें 12 निदेशक (छह स्वतंत्र निदेशक शामिल) और कुमार मंगलम बिड़ला उसके चेयरमैन होंगे।