ABVP फिर से जीता आर्यन ग्रुप के आकाश गौर बने महासचिव
डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अभाविप की लगातार ग्यारहवीं जीत है। अध्यक्ष पद पर शुभम सिमल्टी जीते हैं, जबकि महासचिव पद पर आर्यन ग्रुप के आकाश गौड विजयी रहे। गौरतलब है कि गुरुवार को 52.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद 31 दावेदारों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया। आज मतगणना हुई। इसके के बाद परिणाम घोषित किए गए।
छात्र राजनीति में डीएवी कॉलेज के अलग मायने हैं। डीएवी की राजनीति में सियासी दलों का भी पूरा हस्तक्षेप रहता है। ऐसे में यह चुनाव किसी महासंग्राम से कम नहीं। पिछले कुछ सालों में चुनाव को लेकर छात्रों का रुझान फीका रहा है। हालांकि, इस साल तस्वीर उलट दिखाई दी। छात्रसंघ चुनाव नए राजनीतिक समीकरण लेकर सामने आया। 11 बजे तक वोटिंग बेहद सुस्त रही, लेकिन इसके बाद मतदाताओं की आमद ने रुकने का नाम नहीं लिया।
दो जोन में हुआ मतदान
वोटिंग के लिए 20 बूथों को दो जोन में बांटा गया था। जिनमें एक जोन के 10 बूथ छात्राओं और दूसरे जोन में 10 बूथ छात्रों के लिए बनाए गए थे। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. डीके त्यागी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक रहा।