सऊदी अरब से सकुशल घर लौटे कंडारी , हरिद्वार सांसद डाॅ निशंक का जताया आभार
सऊदी अरब में फंसे रुद्रप्रयाग जिले के एक युवक के लिए हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल “निशंक” मसीहा बने हैं। सांसद पोखरियाल की मदद से युवक को घर भेजा गया। घर लौटने के बाद युवक ने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने सांसद का आभार प्रकट किया है।

सऊदी अरब से सकुशल घर लौटे कंडारी , हरिद्वार सांसद डाॅ निशंक का जताया आभार
दरअसल, रानीगढ़ पट्टी के गडोरा गांव निवासी लाभ सिंह कंडारी एचआर इंटरनेशनल ओवरसीज मैनपाॅवर कंसल्टेंट नई दिल्ली के माध्यम से रोजगार के लिए सऊदी अरब अमीरात के रियाल में नौकरी कर रहे थे। इस दौरान उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़ित श्री कंडारी को मारने की भी धमकी दी जा रही थी और घर जाने के नाम पर लाखों रूपये जमा करने के लिए कहा जा रहा था। उनके पास इतने पैंसे भी नहीं थे कि वे घर जा सकें। ऐसे में उन्होंने फेसबुक के माध्यम से हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यालय प्रभारी राजेश कुंवर से संपर्क साधा और उन्हें अपनी आपबीती बताई। इसके बाद डाॅ निशंक के सलाहकार डाॅ राजेश नैथाणी ने कंपनी को फोन करके मामले का संज्ञान लिया।